सोनाक्षी सिन्हा का विवाह – क्या कहते हैं सितारे!
23 जून, 2024 रविवार को सोनाक्षी सिन्हा एवं जहीर इकबाल का एक भव्य समारोह में विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें माता-पिता सहित बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों भाग लिया तथा वर-वधू को अपनी शुभकामनाएँ दीं। सोनाक्षी सिन्हा की जन्मपत्रिका में विलम्ब से विवाह के पर्याप्त योग विद्यमान हैं। सप्तम में मंगल स्थित है जो कि मंगलदोष बना रहा है। सप्तमेश बुध यद्यपि सप्तम भाव में है, परन्तु वह आर्द्रा नक्षत्र में स्थित है तथा मंगल के साथ युति सम्बन्ध बना रहा है। लग्न, चन्द्रमा, लग्नेश और विवाहकारक गुरु तीनों ही मूलसंज्ञक नक्षत्रों में स्थित हैं। नवांश में भी विवाह में विलम्ब के पर्याप्त योग विद्यमान हैं। नवांश लग्नेश चन्द्रमा मंगल एवं शनि के साथ अष्टम भावस्थ है। यही कारण है कि सोनाक्षी का विवाह 37 वर्ष की आयु में हुआ। जन्मपत्रिका में लग्नेश-चतुर्थेश और पति के नैसर्गिक कारक गुरु राहु-केतु के प्रभाव में होकर गुरु चाण्डाल योग का निर्माण कर रहे हैं, तो वहीं नवांश में नवांश सप्तमेश शनि है और वह नवांश लग्नेश-चन्द्रमा तथा पंचमेश मंगल के साथ अष्टमस्थ है, जिसके चलते इन्होंने दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रेम विवाह किया।
अब प्रश्न उठता है कि विवाह इन्हीं दिनों क्यों हुआ। दशाएँ देखें, तो वर्तमान में सोनाक्षी सूर्य की महादशा में गुरु की अन्तर्दशा में सूर्य की प्रत्यन्तर्दशा के प्रभाव में हैं। पतिकारक गुरु की दशा में लडकियों का विवाह हो जाता है। सूर्य जन्मपत्रिका में भाग्येश होकर निरयण भाव चलित में पंचम में स्थित है, जो कि प्रेमविवाह को दर्शाता है। गोचर में गुरु जन्मकालिक चन्द्रमा से एकादश भावस्थ है। यही कारण है कि सोनाक्षी का विवाह इन्हीं दिनों हुआ। दशा और गोचर दोनों ही उनके विवाह के लिए फेवरेबल हैं। यहाँ तक दाम्पत्य सुख का प्रश्न है, तो जन्मपत्रिका में सप्तम भाव एवं बृहस्पति दोनों ही पापग्रहों से प्रभावित हैं और नवांश में भी नवांश लग्नेश तथा नवांश सप्तमेश की अष्टमस्थ स्थिति यद्यपि दाम्पत्य सुख में कमी करती है, परन्तु सोनाक्षी के विवाह में हुए विलम्ब के चलते इन योगों का दुष्प्रभाव काफी हद तक कम हो गया है। ऐसी स्थिति में औसत दाम्पत्य सुख की उम्मीद की जा सकती है।