
Share
मकर राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन अपेक्षानुरूप रहने की सम्भावना है। आज आपका उत्साह एवं आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा। कार्यालय में अपने नियत कार्यों को आप समय पर पूरा कर पाएँगे। कार्यालय संबंधी यात्रा के भी योग बन रहे हैं। सीनियर्स से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्यों में प्रगति सम्भव होगी। बिजनस में ग्रहस्थिति अनुकूल बनी हुई है। अपनी व्यावसायिक कुशलता एवं परिश्रम से आज आप कोई उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं। परिवार का माहौल सामान्यत: ठीक रहना चाहिए। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आपके लिए आज का Jyotish Sagar की सलाह है - "सत्संग में कुछ समय व्यतीत करना ऊर्जादायक रहेगा।' आज के लिए स्काई ब्ल्यू रंग उपयुक्त है। प्रात: 11:00 से 12:00 के मध्य का समय आपके लिए अनुकूल फलप्रद है।