Share
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन उत्साह में वृद्धिकारक प्रतीत हो रहा है। ग्रहस्थिति अनुकूल है, जिससे कॅरिअर से संबंधित मामलों में लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी। आपका आत्मविश्वास बढा-चढा रहेगा। शत्रु एवं प्रतिस्पर्धी से संबंधित मामलों में अनुकूलता दिखाई देगी। कोर्ट एवं सरकारी विभागों में आपके पक्ष में परिस्थितियाँ बनेंगी। प्रतियोगिता परीक्षा एवं इंटरव्यू में आपका प्रदर्शन बेहतर रहना चाहिए। परिवार का माहौल अच्छा रहना चाहिए। मामा एवं ननिहाल पक्ष के लोगों से मुलाकात सम्भव होगी और उनसे लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आज आपके लिए Jyotish Sagar की सलाह है - "कार्यस्थल पर नियमों एवं प्रक्रियाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।' आज के लिए गुलाबी रंग उपयुक्त है। प्रात: 8:00 से 9:00 बजे का समय आपके लिए अनुकूल फलप्रद है।