नौकरी में पदोन्नति एवं वेतन वृद्धि सम्भव!
मेष राशि वालों के लिए फरवरी माह विगत माह के समान ही शुभ एवं सफलतादायक रहना चाहिए। पूर्वार्ध की तुलना में माह का उत्तरार्ध बेहतर रहना चाहिए। इस माह भी आपका उत्साह एवं पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। विगत माह में जिन कार्यों में बाधाएँ आ रही थीं, वे अब दूर होने लगेंगी। इन दिनों भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा, जिसके परिणामस्वरूप कार्यों में सफलताएँ प्राप्त होंगी। बहुप्रतीक्षित अभिलाषा पूर्ण होने से हर्ष का अनुभव होगा।स्वास्थ्य :
स्वास्थ्य सामान्यतः अच्छा रहना चाहिए। हालाँकि इन दिनों मौसम परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है। कार्यस्थल पर कार्य की अधिकता के चलते आप कुछ थकान का अनुभव कर सकते हैं।प्रेम सम्बन्ध एवं परिवार :
प्रेम एवं रिलेशनशिप की दृष्टि से यह माह सामान्यतः अनुकूल फलप्रद है। अपने प्रेमीजन के साथ किसी पर्यटन पर जाने के योग बन रहे हैं। यदि आप सोशल मीडिया आदि पर एक्टिव रहते हैं, तो इन दिनों आपको सचेत रहना चाहिए। आपके द्वारा किया गया कोई भी अनुचित पोस्ट आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। माह के उत्तरार्ध में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है।वित्तीय स्थिति :
वित्तीय दृष्टि से यह माह शुभ समाचार लेकर आ रहा है। विगत समयावधि में किए गए निवेश से लाभ होगा तथा आय में वृद्धि होगी। नवीन फाइनेंशियल योजनाएँ बनेंगी और उनकी क्रियान्विति भी सम्भव है। पैतृक सम्पत्ति सम्बन्धी मामलों में धनलाभ की सम्भावना है। नवीन संसाधनों से आय प्राप्ति के अवसर आएँगे।प्रोफेशन :
इस माह की ग्रह स्थितियाँ कॅरिअर एवं प्रोफेशन की दृष्टि से विगत माह के समान ही उपलब्धिदायक बन रही हैं। नौकरीपेशा वर्ग इस अवधि में विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हािसल कर सकता है। पदोन्नति एवं वेतनवृद्धि आदि से सम्बन्धित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, तो वहीं बेरोजगारों को भी नौकरी सम्बन्धी शुभ समाचार मिल सकता है। व्यवसायियों के लिए समय अनुकूल है। उत्तरार्ध में व्यवसाय में वृद्धि से सन्तोष होगा। किसी सरकारी निर्णय, योजना अथवा अन्य किसी प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष तरीके से सरकार से लाभ की सम्भावना है। प्रॉपर्टी एवं व्यवसाय सम्बन्धी लाभ में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं।उपाय :
इस माह ‘ॐ रां राहवे नमः’ तथा ‘ॐ कें केतवे नमः’ मन्त्रों का जप करें।सावधानी योग्य तारीखें :
4, 5, 12, 13, 21, 22 व 23 तारीखें सावधानी रखने योग्य हैं।