Aries Yearly Horoscope

कैसा रहेगा साल 2024 आपके लिए

आपका व्यक्तित्व

मेष राशि में उत्पन्न व्यक्ति उत्साही, साहसी एवं उद्यमी होता है। उसमें नेतृत्व करने के गुण नैसर्गिक रूप से विद्यमान होते हैं। वह जिस क्षेत्र में रहता है, उसी क्षेत्र में नेतृत्व करता है। उसके विचार स्वतन्त्र एवं वैज्ञानिक होते हैं। वह तर्कशील होता है। वह तर्क के आधार पर दूसरों के विचारों का स्वीकार करने का प्रयत्न करता है, परन्तु वह अपने विचारों को हठधर्मिता की हद तक लागू करवाने के लिए भी प्रयत्नशील रहता है। उसमें स्वाभिमान अत्यधिक होता है, जिसके कारण कब वह स्वाभिमान की हद को पार करते हुए घमण्डी हो जाए, कहा नहीं जा सकता। वह स्वभाव का कठोर एवं कुछ हद तक झगड़ालू भी होता है। वह सदैव किसी न किसी कार्य में संलग्न रहने वाला होता है। सामान्यतः वह मेधावी होता है। कभी-कभी उद्धत चित्त का भी होता है। वह उदार एवं दूसरों की सहायता करने के लिए भी तत्पर होता है। मेष राशि का व्यक्ति स्पष्टवादी होता है। वह बिना किसी भूमिका एवं लाग-लपेट के अपनी बात कहना पसन्द करता है। इसके कारण वह कई बार स्वयं परेशानी में भी पड़ जाता है। फिर भी वह अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पाता। मेष राशि का व्यक्ति सामान्यतः शीघ्र क्रुद्ध होने वाला नहीं होता, परन्तु स्वाभिमान अथवा अपने विचारों को न मनवाने की स्थिति में अथवा नेतृत्व को चुनौती मिलने पर वह कुद्ध हो उठता है और उसका क्रोध शीघ्र शान्त नहीं हो पाता। ऐसा व्यक्ति प्रतिशोध लेने की इच्छा भी रखता है। ऐसा व्यक्ति अत्यन्त महत्त्वाकांक्षी होता है। वह एक योजना के अनुसार कार्य करता है और अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयत्न करता है। वह सतत् प्रयत्नशील होता है। सामान्यतः वह आलसी नहीं होता। येन-केन-प्रकारेण अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न करता है। विपरीत परिस्थितियों में वह घबराता नहीं है, वरन् आत्मविश्वास एवं दृढ़ निश्चय के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रयत्नशील रहता है। कार्यों की पूर्ति के दौरान नैतिकता एवं भावनाओं का अतिक्रमण करने से भी वह नहीं चूकता। इसके अतिरिक्त वह शीघ्र ही अपने कार्य को समाप्त करने का प्रयत्न करता है। मेष राशि का व्यक्ति उच्च पदाभिलाषी होता है। वह यात्राप्रिय एवं अल्पाहारी होता है। वह कला एवं साहित्यप्रेमी भी होता है। संगीत एवं चित्रकला में भी उसकी अभिरुचि होती है। यद्यपि वह स्वयं इनमें अधिक निपुण नहीं हो पाता, परन्तु उसकी अभिरुचि अवश्य इन क्षेत्रों में होती है। ऐसे व्यक्ति प्रकृति प्रेमी भी होते हैं। नैसर्गिक सौन्दर्य इनकी पसन्द होती है। ये प्राकृतिक क्षेत्रों में जाकर रहना पसन्द करते हैं।

कैसा रहेगा साल 2024 आपके लिए

मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष विगत वर्ष की तुलना में बेहतर फलदायक सिद्ध होना चाहिए। गोचरीय ग्रह स्थिति अब आपके अनुकूल बन रही है। वर्षपर्यन्त शनि जन्मराशि से एकादश भाव में गोचर करेगा, जो प्राय: कॅरिअर, आय सम्बन्धी मामलों आदि में शुभफलदायक रहेगा एवं अटके हुए कार्यों में सफलता दिलाएगा। मई, 2024 से गुरु आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेगा, जो कि विगत गोचरावधि की तुलना में बेहतर फलप्रद रहेगा। यह अवश्य है कि इस वर्ष राहु और केतु का गोचर द्वादश एवं षष्ठ भाव पर रहेेगा, जो कि एक ओर जहाँ आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव डालेगा, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करेगा।

वर्ष 2024 और आपका स्वास्थ्य एवं स्वभाव :

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष कुछ परेशानीदायक रह सकता है। द्वादश भाव में राहु आपके लिए अथवा अन्य किसी परिजन के लिए डॉक्टर एवं अस्पतालों के चक्कर लगवाने के लिए उत्तरदायी हो सकता है। आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाँ आ सकती हैं। पुरानी बीमारियाँ एवं वायरसजनित रोगों के प्रति आप संवेदनशील रहेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों में असावधानी या लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। रोग होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर को ही दिखाना उचित रहेगा, क्योंकि गलत इलाज या दवाओं के इतर प्रभाव के भी योग बने हुए हैं।

वर्ष 2024 और आपकी वित्तीय स्थिति :

वित्तीय मामलों में यह वर्ष सामान्यत: अच्छा व्यतीत होना चाहिए। आय में वृद्धि के अवसर आएँगे। साथ ही पूर्व में किए गए निवेश से बेहतर लाभ होगा। नौकरी एवं व्यवसाय में बेहतर आय की परिस्थितियाँ बनेंगी। यह अवश्य है कि इस वर्ष आकस्मिक खर्चों के अवसर भी आ सकते हैं, जाे वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं।

वर्ष 2024 और आपका कॅरिअर :

कॅरिअर की दृष्टि से यह वर्ष सामान्यत: अच्छा व्यतीत होना चाहिए। कॅरिअर में सफलता एवं उन्नति के योग बने हुए हैं। इस वर्ष अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और उनमें सफलता भी अर्जित हो सकती है। नौकरी में पदोन्नति, वेतन वृद्धि एवं महत्त्वपूर्ण दायित्वों की प्राप्ति जैसे प्रतिफल प्राप्त हो सकते हैं। अपनी योग्यता एवं परिश्रम के अनुरूप प्रतिफलों की प्राप्ति से सन्तोष का अनुभव होगा। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह वर्ष सामान्यत: अच्छा व्यतीत होना चाहिए। व्यवसाय में चल रही मन्दी कुछ हद तक दूर होगी और लाभ में भी वृद्धि होगी। निवेश से लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी।

वर्ष 2024 में आपका प्रेम सम्बन्ध एवं परिवार :

लव लाइफ एवं रिलेशनशिप की दृष्टि से यह वर्ष विगत वर्ष की तुलना में अनुकूल फलप्रद है। मई, 2024 से इस मामले में बेहतर फल प्राप्त होंगे। पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख की दृष्टि से भी यह वर्ष बेहतर फलप्रद है। मई, 2024 के बाद पारिवारिक सुख की दृष्टि से भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विवाह योग्य व्यक्तियों के विवाह की सम्भावना है। साथ ही, जो दम्पती सन्तति की उम्मीद कर रहे हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

वर्ष 2024 में आपकी शिक्षा :

मेष राशि के विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल फलदायक है। अध्ययन में एकाग्रता रहेगी तथा परिश्रम के अनुरूप प्रतिफलों की प्राप्ति होगी। इस वर्ष अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध रहेंगे। कक्षा एवं परीक्षा में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। परीक्षा परिणाम भी विगत वर्षों की तुलना में बेहतर आने के योग बन रहे हैं। प्रवेश एवं प्रतियोगिता परीक्षार्थियों की दृष्टि से भी यह वर्ष अनुकूल फलदायक है। इस वर्ष बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी तथा परीक्षाओं में प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से अच्छा रहेगा।

वर्ष 2024 में ये करें उपाय :

मेष राशि वालों को उनकी गोचरीय स्थिति के आधार पर निम्न उपाय राहतकारी सिद्ध होगा :

1. पुखराज अथवा सुनहला रत्न धारण करना चाहिए।

2. आठमुखी एवं नौमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

3. नित्य भगवान् सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए तथा आदित्यहृदय स्तोत्र अथवा उसके हिन्दी अनुवाद का पाठ करना चाहिए।

4. भगवान् शिव की पूजा-उपासना करनी चाहिए।

5. रोजाना माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए।

Back to blog

Consult with an Astrologer for more personalised detailed predictions.

Jyotish Sagar is providing astrology consultations personal sessions can be scheduled with our chief consultant PT. AVNISH PANDEY to take dynamic and efficient consultations and solve your problems astrologically. Pt. Pandey has vast knowledge and hues experience of astrology. He started his practice in year 1986 and has read over 1.25 lac horoscopes. Pt. Pandey is the Editor in Chief of ‘Jyotish Sagar’ a popular astrology monthly magazine, started in March 1997. He has written 17 books and over 500 articles in various branches of astrology.

Book Now