Share
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन राहतकारी प्रतीत हो रहा है। ग्रहस्थिति अब अनुकूल हो रही है, जिसके चलते पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याओं में राहत मिलेगी। अटके हुए कार्यों में प्रगति सम्भव होगी तथा परिवार का माहौल भी बेहतर होगा। पारिवारिक समस्याओं में राहत देखने को मिलेगी। अन्य लोगों से अपेक्षानुरूप रेस्पोंस की प्राप्ति होगी। कार्यालय में बेहतर परिस्थितियाँ बनेंगी तथा उच्चािधकािरयों एवं सहकर्मियों से मनमुटाव दूर होगा। उनके सहयोग से कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए। आज आपके लिए Jyotish Sagar की सलाह है - "धर्म एवं अध्यात्म के लिए भी समय निकालना चाहिए।' आज के लिए लाइट मजेन्टा रंग उपयुक्त है। अपराह्ण 4:00 से 5:00 बजे का समय आपके लिए अनुकूल फलप्रद है।