रूपचतुर्दशी
कार्तिक कृष्णपक्ष को चतुर्दशी रूप चतुर्दशी एवं नरक चतुर्दशी के नाम से जानी जाती है। इस वर्ष 11 नवम्बर, 2023 को रूपचतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सायंकाल में यमराज के निमित्त दीपदान करना चाहिए। 11 नवम्बर को प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व शरीर में तेल लगाकर उबटन से स्नान करना चाहिए और नए वस्त्र धारण करने चाहिए। तदुपरान्त यम-तर्पण करना चाहिए।