हनूमान् जयन्ती (उत्तर भारत)
कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी हनुमान् जयन्ती के रूप में भी मनायी जाती है। इस वर्ष 11 नवम्बर, 2023 को यह पर्व मनाया जाएगा। हनूमान् जी का प्राकट्य कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी मंगलवार को अर्द्धरात्रि में अंजनादेवी के उदर से हुआ था। इस दिन हनूमान् भक्तों को प्रातःकाल स्नानादि करके हनूमान् जी की व्रत-उपासना का संकल्प लेना चाहिए। तदुपरान्त हनूमान् जी का षोडशोपचार पूजन करना चाहिए। उपचार पूजन के पश्चात् हनूमान् जी के विग्रह पर सिन्दूर चढ़ाना चाहिए। तदुपरान्त पुरुष नाम के पुष्प जैसे; हजारा, गुल हजारा आदि चढ़ाने चाहिए तथा प्रसाद के रूप में चूरमा, केला, अमरूद आदि चढ़ाना चाहिए। उसके पश्चात् सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। इस दिन केवल एक समय बिना नमक का भोजन करना चाहिए।