Govatsa Dwadashi [गोवत्स द्वादशी]
कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की द्वादशी गौवत्स द्वादशी के नाम से जानी जाती है। इस वर्ष 09 नवम्बर, 2023 को गौवत्स द्वादशी मनाई जाएगी। इस दिन गाय-बछड़े की पूजा की जाती है। महिलाओं को इस दिन व्रत करना चाहिए तथा एक समय भोजन करना चाहिए। भोजन में गाय के दूध या उससे बने हुए पदार्थ तथा तेल में पके हुए पदार्थ नहीं खाने चाहिए। सायंकाल जब गाय चरकर वापस आएँ, तो बछड़े सहित गंध, पुष्प, अक्षत, दीप आदि से पूजन करना चाहिए और उड़द की दाल के बड़ों का भोग लगाना चाहिए। इसके पश्चात् गौमाता को प्रणाम करके निम्नलिखित प्रार्थना करनी चाहिए :
‘सर्वदेवमये देवि सर्वदेवैरलंकृते।
मातर्ममाभिलषितं सफलं कुरु नन्दिनि।।’